7 वीं -10वीं JPSC का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर इस पर हंगामा शुरू हो गया है। अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थी मोरहाबादी से JPSC दफ्तर घेराव करने जा रहे थे। इन्हें पुलिस मोरहाबादी के बापू वाटिका में ही रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। रोकने के लिए पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई है।
इस बार अभ्यर्थियों को BJP का भी सपोर्ट मिल रहा है। BJP के विधायक नवीन जायसवाल, भानू प्रताप शाही, गोमिया विधायक लंबोदर महतो भी मौजूद हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि पुलिस ने लड़कियों पर भी लाठीचार्ज की है। इसके बाद प्रदर्शनकारी महिला सहित अभ्यर्थी बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
लाठीचार्ज होने के बाद विधायक भानु प्रताप शाही ने मोर्चा संभालते हुए अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई है।
BJP विधायक का आरोप-साजिश के तहत हुई है गड़बड़ी
BJP विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि JPSC में हेमंत सरकार की साजिश के तहत गड़बड़ी हुई है। पूरे JPSC में परिवारवाद चल रहा है। छात्रों के भविष्य के साथ हेमंत सरकार खिलवाड़ कर रही है। आंदोलनरत अभ्यर्थी के साथ खड़े हैं। उन्होने कहा कि आज 23 तारीख को जेपीएससी के अभ्यर्थियों से मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है। इसके विरोध में नौजवान आज छात्र सड़क पर है।