रांची साइबर पुलिस ने असम के एक साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार किया है. उसका नाम गणेश मंडल (42) है. उसके पास से दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, एक रोईनेट सॉल्यूशन आईडी कार्ड, एक लैपटॉप, बैंक ऑफ इंडिया का एक पासबुक और फोन पे वॉलेट में लिंक्ड इस कांड से संबंधित फेडरल बैंक अकाउंट नंबर 77770102413131 का स्क्रीन शॉट बरामद किया गया है. गणेश मंडल ने रांची के कांके रोड निवासी अवध पोद्दार (30) के अकाउंट से 2.50 लाख रुपये उड़ा लिये थे.
अवध पोद्दार ने 11 अक्टूबर 2022 को साइबर थाना में एक शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें कहा था कि साइबर क्रिमिनल्स ने उनके बैंक अकाउंट से 2 लाख 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. रांची साइबर पुलिस ने बताया है कि अवध पोद्दार के बैंक अकाउंट से लिंक्ड बायोमेट्रिक थंब इंप्रेशन को क्लोन करके उनके खाते से रुपये की निकासी की गयी.
पुलिस के मुताबिक, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) का दुरुपयोग करते हुए Point of Sale (POS) मशीन के जरिये पैसे की निकासी की गयी. इसके लिए साइबर क्रिमिनल्स ने फिनो पेमेंट बैंक (Fino Payment Bank) में फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करते हुए बैंकिंग करेस्पोंडेंट/बैंक मित्र का खाता खुलवाया गया. इसके बाद क्लोन्ड फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर लिये गये.
अवध पोद्दार की शिकायत पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. बैंक खाते से उड़ाये गये 2.5 लाख रुपये में से 1.30 लाख रुपये की रिकवरी भी कर ली. मामले की जांच आगे बढ़ी और आखिरकार असम से साइबर क्रिमिनल गणेश मंडल को गिरफ्तार भी कर लिया. वह असम के कामरूप जिला के बोको थाना क्षेत्र के हालमोकाम का रहने वाला है. उसके पिता अनिल मंडल मारीगांव के पालीगुड़ी स्थित बेलीगुड़ी रोड में रहते हैं.