रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मंगलवार को रामगढ़ समाहरणालय सभाकक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस संवाददाता सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पियूष पांडे एवं निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के साथ विभिन्न मीडिया हाउस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जनवरी 2023 को 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन की घोषणा के उपरांत मंगलवार दिनांक 31 जनवरी 2023 को गजट नोटिफिकेशन के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि उपचुनाव के दौरान कुल 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। साथ ही सभी को चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। मतदान कर्मियों एवं मतदान सामग्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है। 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील 114 संवेदनशील एवं 47 सामान्य मतदान केंद्र है। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु जिले में कुल 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 3 स्टैटिक सर्विलेंस टीम एवं 3 वीडियो सर्विलेंस टीम बनाए गए हैं। संवाददाता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके बाद मंगलवार से ही नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गयी है जो 7 फरवरी तक चलेगा । स्क्रूटनी 8 को प्रस्तावित है और नाम वापसी 10 फरवरी तक किया जा सकता है । आगामी 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को मतगणना होगी । उन्होने बताया कि 405 बूथ रामगढ़ उपचुनाव के लिए हैं जिसमें 10 क्लस्टर की स्थापना की गई है, पोलिंग पार्टी और ईवीएम की तैयारियां चल रही है, मीडिया के माध्यम से हमारी अपील है कि इस चुनाव को निष्पक्ष और सफल बनाने के लिए सभी योग्य मतदाता आए और स्वस्थ तरीके से मतदान करें।
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि रामगढ़ जिले में कुल 6 चेक नाके संचालित है एवं उनके माध्यम से लगातार अवैध कैश, शराब, हथियार या ऐसी कोई भी चीज जिससे कि चुनाव प्रभावित हो सके । उसके विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आवश्यक रूप से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।
Add A Comment