रांची: आजसू पार्टी ने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को रामगढ़ उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है । पार्टी संसदीय बोर्ड के निर्णय से पत्रकारों को अवगत कराते हुए आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने बताया कि वे शनिवार 4 तारीख को नामांकन करेंगी जिस दौरान भाजपा और अन्य एनडीए घटक दल के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे । उन्होने कहा कि एनडीए में सहमति बनने के बाद पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान किया तथा रामगढ़ उपचुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा । आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि वर्तमान सरकार झारखंडी जनभावना को झारखंडियों को मूर्ख बनाने का काम कर रही है । सरकार द्वारा जितने विधेयक पारित किए जा रहे हैं सभी विधेयक कानून के कटघरे में आ रहे हैं । उन्होने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव बेरोजगारी , झूठ – लूट , हवा हवाई और कागज़ पर चलने वाली सरकार के मुंह पर तमाचा होगा । श्री भगत ने कहा कि लोग इनसे इनके वादे के बारे में पुछेंगे । नौकरी , बेरोजगारी भत्ता मांगेंगे । आजसू प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि उपचुनाव सरकार के तीन साल के कुशासन का तमाचा होगा और जनता इन्हें इस बार सबक सिखाएगी । एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि जो क्षेत्र कि जनता के साथ हमेशा खड़ा रहता है उसी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है । क्षेत्र में रुके विकास को गति देने के लिए यह उपचुनाव है ।
Add A Comment