नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के चपेट में आकर लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी है. इन लोगों में बड़े नेताओं से लेकर आम जनता और लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी शामिल है. इन बीच आज यानी 7 मई को एक और वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना की वजह से मौत हो गई. दरअसल कई दिनों से कोविड से लड़ाई लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह नहीं रहे.
प्लाज़्मा समेत कई विधियों से उनकी जीवन रक्षा की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार साबित हुईं. शेष नारायण सिंह इस दौर के चंद बड़े और ज़मीनी पत्रकारों में से थे. मूलतः सुल्तानपुर के रहने वाले शेष जी पत्रकारिता के क्षेत्र में ताउम्र आम जन जीवन से जुड़ कर जन सरोकार के लिए कलम चलाते रहे. उनका निधन हिंदी जर्नलिज़म के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
पीएम मोदी ने शेष नारायण सिंह के निधन पर ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है. पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे. दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिग्गज पत्रकार और कॉलमनिस्ट के निधन पर दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री शेष नारायण सिंह जी का निधन, अत्यंत दुखद! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे. भावभीनी श्रद्धांजलि!’