उत्तर प्रदेश के वाराणसी के शाइन सिटी के करोड़ों के धोखाधड़ी के मामले में SIT ने मीरा श्रीवास्तव को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। वह कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी हैं और लंबे समय से फरार थी।
बताया जाता है कि SIT को सूचना मिली थी कि वह धनबाद में पॉलिटेक्निक के पास एक घर में छिपकर रह रही है। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पति अमिताभ श्रीवास्तव को बीते साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया जा चुका है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
मंडुवाडीह थाना के सिंधुरिया कॉलोनी निवासी मीरा वाराणसी के एक नामी स्कूल में टीचर भी रह चुकी है। धोखाधड़ी के मामले में वाराणसी पुलिस की ये चौथी गिरफ्तारी है। मीरा को धनबाद से वाराणसी लाने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
विदेश में छिपे हैं डायरेक्टर और उसका भाई
बताया जाता है कि करोड़ों रुपए ठगने वाले शाइन सिटी के डायरेक्टर राशिद और उसका भाई आसिफ सऊदी अरब में छिपे हैं। दोनों भाइयों को देश लाने की तैयारी है। आर्थिक अपराध शाखा ने प्रत्यर्पण के लिएअपनी रिपोर्ट CBI को भेज दी है। दोनों आरोपियों का पासपोर्ट भी निरस्त कर दिया गया है। दोनों भाइयों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।