रांची: संताल में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर राम नरेश यादव को समन जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर रामनरेश यादव को 23 जनवरी को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
डिप्टी कमिश्नर यादव पर अवैध खनन को बढ़ावा देने और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के इशारे पर काम करने का आरोप है। इसके अलावा पंकज मिश्रा पर लगे आरोपों को दबाने और चल रही जांच को रफा-दफा करने सहित कई अन्य आरोप डिप्टी कमिश्नर रामनरेश यादव पर लगे हैं