हजारीबाग: हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तत्काल प्रभाव से बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत 63 दारोगा समेत 138 सहायक अवर निरीक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. एसपी ने आदेश दिया है कि अनुसंधान के लिए लंबित मामलों का प्रभाव तत्काल सौंपते हुए 24 जनवरी, 2023 तक अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें.
63 दारोगा की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
एसपी ने एक साथ 63 दारोगा को बदल दिया है. इसके तहत सदर थाना में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक पूर्णिमा कुमारी को कटकमदाग, नसीम अंसारी को विष्णुगढ़, रितेश कुमार राव को बड़कागांव, कोर्रा थाना से सुदीप कुमार पांडे को गिद्दी, रितेश कुमार को केरेडारी, प्रदीप कुमार को बड़कागांव, प्रवीण कुमार को विष्णुगढ़, लोहसिहना थाना से किशोर कुमार दास को बरही, अनिल कुमार रजक को मुफस्सिल, नवीन किशोर पांडे को केरेडारी, पेलावल ओपी से मनोज राणा को ईचाक, बड़ा बाजार ओपी से प्रदीप कुमार महतो को बड़कागांव, ईचाक थाना से राधेश्याम कुमार को बड़ा बाजार ओपी, आदित्य कुमार वन को कटकमदाग, बबलू कुमार को बिष्णुगढ़, विनायक कुमार पांडे को सदर, संध्या रानी तिग्गा को बड़कागांव, अभय कुमार को कटकमदाग, अमर कुमार को कटकमसांडी.
इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला
इसके अलावा मुफस्सिल थाना से आकाश कुमार को चौपारण, दिलीप कुमार को बरकट्ठा, सुमन मिज को कटकमदाग, बरकट्ठा थाना से नरेंद्र कुमार को लोहसिहना, टीनू कुमार को इचाक, रामसिंह गगराई को पेलावल ओपी, प्रमोद कुमार महतो को कोर्रा, कटकमदाग थाना से दीपक कुमार को ईचाक, बड़कागांव थाना से शैलेंद्र कुमार को बरही, अशोक कुमार को लोहसिहना, अजीत कुमार 2 को मुफस्सिल, प्रेम कुमार बैठा को सदर थाना, वीरेंद्र उराँव को दारु थाना, बरही थाना से दिनेश कुमार को कटकमदाग, ओम प्रकाश शाह को कर्रा, मनीषा टोप्पो को सदर, आदित्य कुमार 2 को बरही से बड़ा बाजार, विकास कुमार को कोर्रा थाना, चौपारण थाना से अमित कुमार 1 को कोर्रा, जय कुमार को कटकमदागस अरविंद हेरेंज को इचाक, उपेंद्र रविदास को विष्णुगढ़, केरेडारी थाना से अमित खाखा को बरही मिरजा उरांव को को ईचाक, गरन्द मुर्मू को चौपारण, बिष्णुगढ़ थाना से बीरबल करमाली को मुफस्सिल, संत देव कुमार को चौपारण, प्रशांत कुमार मिश्र को बड़कागांव, हिमांशु शेखर सिंह को बरही, कटकमदाग थाना से राजेश कुमार महतो को पदमा ओपी, अजीत कुमार वन को विष्णुगढ़, सुनील कुमार को लोहसिहना, गिद्दी थाना से अरविंद कुमार रविदास को लोहसिहना, कटकमसांडी थाना के गौतम कुमार को गिददी, टाटीझरिया से अरविंद साहू को चौपारण, पदमा ओपी से लालू प्रसाद को टाटीझरिया, दारू से अशोक टोप्पो को बरकट्ठा थाना, अजीत कुमार तीन को सीसीआर से कोर्रा, विपिन कुमार यादव को साइबर सेल से बरही, अरुण कुमार रवानी को चौपारण, पुलिस लाइन से नायल गोडविन केरकेट्टा को कटकमदाग, रामाशीष यादव को बड़कागांव, सुजीत होरों को केरेडारी और अलीशा कुमारी वन को इचाक थाना में तबादला किया गया है.
इन एएसआई अधिकारी का भी हुआ ट्रांसफर
संजीव कुमार पांडे को दारू, लक्ष्मण सिंह को कटकमसांडी, प्रमोद तिवारी को सीसीआर मे तबादला किया गया है। पेलावल ओपी से मो अलाउद्दीन को सदर थाना, अजय कुमार एक को पुलिस लाइन, मोहनलाल सोय को सदर कोर्ट, मुफस्सिल थाना से लाल बहादुर सिंह को इचाक, सिद्धेश्वर पंडित को केरेडारी, सत्येंद्र कुमार भट्ट को गिद्दी, सिकंदर कुमार सिंह को कटकमसांडी और गोविंद प्रसाद यादव को कटकमदाग थाना, बबन कुमार सिंह को पदमा, मनोज कुमार आर्य को बिष्णुगढ़, इचाक थाना से कृष्ण कुमार पांडे को सदर थाना, संजय यादव को मुफस्सिल, अनिल राम को बड़ा बाजार ओपी, साकेश कुमार सिंह बड़ा बाजार ओपी, इचाक थाना से आच्छो कुमार राम को पेलावल ओपी, प्रदीप चंद्र निराला को मुफस्सिल थाना, मो शईम को लोहसिहना थाना, बरही थाना से नवीन कुमार पांडे को लोहसिहना, अरविंद कुमार मिश्र को उरीमारी ओपी, ओमप्रकाश को लोहसिहना, देवेंद्र कुमार सिन्हा को कटकमसांडी थाना, बुधराय हेंब्रम को कटकमदाग थाना, बरही महिला थाना के पूरनी कुजुर को महिला थाना सदर, चौपारण थाना में पदस्थापित अजय कुमार मिश्रा को लोहसिहना थाना, अनिल कुमार सिंह को केरेडारी, बरकट्ठा थाना से सरजू पासवान को बड़ा बाजार ओपी, तरुण कुमार महतो को चुरचू थाना, रमेश सिंह को पेलावल ओपी, गोरहर थाना से मनोज कुमार निराला को लोहसिहना.