चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बदगांव की पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है। चक्रधरपुर थाना में थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बंदगांव थाना अंतर्गत गडिगदा गांव निवासी 45 वर्षीय निरल पुर्ती उर्फ निरल टोपनो और टेबो थाना अंतर्गत हलमद गांव निवासी 25 वर्षीय चट्टान उर्फ बिरसा पुर्ती है।
पुलिस ने निरल की निशानदेही में 160 राउंड जिंदा गोली भी बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि नक्सली निरल पुर्ती उर्फ निरल टोपनो पीएलएफआई के एरिया कमांडर सनिचार सुरीन, संतोष कडुलनाके दस्ते का सक्रिय सदस्य रहा है और वर्तमान में जोनल कमांडर सुखराम गुड़िया के दस्ते के लिए काम कर रहा है।