दुमका: एनएच 133 पर पगवारा पहाड़ी के पास हंसडीहा थाना की पुलिस ने सोमवार की देर रात हरियाणा में रजिस्टर्ड एक बड़े कंटेनर से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। हालांकि, अभी शराब की पेटी की गिनती नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार संख्या 500 से ऊपर हो सकती है। जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये तक आंका जा रहा है। पुलिस को देख कंटेनर व ट्रक के चालक, खलासी व अन्य फरार हो गए। पुलिस ने कंटेनर व दो अन्य वाहनों को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी सुगना मुंडा के अवकाश पर रहने के कारण एसडीपीओ के हंसडीहा थाना पहुंचने के बाद इस मामले की सटीक जानकारी मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि हंसडीहा थाना को बिहार पुलिस से इनपुट व गुप्त सूचना मिली कि हंसडीहा-देवघर एनएच 133 पर हरियाणा की एक कंटेनर से शराब उतार पिकअप व छोटे ट्रक में आलू की बोरी में छिपाकर बिहार भेजने की तैयारी है।
अहले सुबह दो बजे गश्ती वाहन से हंसडीहा थाना की पुलिस बताए गए स्थान पहुंचे। पुलिस को देखकर कंटेनर से शराब उतार रहे मजदूर व अन्य अंधकार का लाभ उठाकर भाग गए। पुलिस ने कंटेनर पर लदे कार्टन की तलाशी ली, तो शराब के सैंकड़ों कार्टन मिले। जब्त कंटेनर की पंजीयन संख्या के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया आशंका है कि शराब हरियाणा में निर्मित है।