रांची: जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से साइबर अपराध में लिप्त 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है, जबकि 01अपराधी भागने में सफल रहा ।
मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने बताया कि टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रजाउद्दीन अंसारी, अब्दुल कादिर , मुशर्रफ अंसारी , जावेद अंसारी , मोहम्मद इमरान , समसुल मियां एवं मुबारक अंसारी का नाम शामिल है। वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा।
एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 85 हजार रुपए नगद , 20 मोबाइल सेट , 31 सिम , 19 एटीएम कार्ड , 5 मोटरसाइकिल , एक कंप्यूटर सेट , 04 आधार कार्ड एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों के द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में रहे लोगों से फिशिंग का काम कर उनसे बड़ी रकम ठगने का प्रयास किया गया है। कई लोग इसके शिकार भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसकी छानबीन की जा रही है।