गृह मंत्रालय का कहना है कि आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण पीएम ने 20 मिनट इंतजार किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा चूक के कारण पीएम मोदी की पंजाब रैली को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि इस साल पंजाब में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा काफी अहम मानी जा रही थी.
गृह मंत्रालय ने कहा है, ”हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से क़रीब 30 किलोमीटर दूर जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला एक फ्लाइओवर पर पहुँचा तो पता चला कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है. प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक थी.”
वज़ारते दाखिला ने मांगी रिपोर्ट
इस सुरक्षा चूक के बाद बठिंडा हवाई अड्डे वापस जाने का निर्णय लिया गया. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में इस गंभीर चूक का संज्ञान लेते हुए रियासती सरकार से तफसीली रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार को भी इस चूक की जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.
पीएम मोदी को 1 बजे रैली में पहुंचना था लेकिन 2 बजे बताया गया कि पीएम रैली में नहीं आएंगे. पहले इसके पीछे पहले खराब मौसम बताया गया.
वहीं, पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां रैली स्थल से 42,750 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे, जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और पीजीआईएमईआर (PGIMER) सैटेलाइट केंद्र शामिल है.
इससे पहले आज की सुबह पीएम मोदी विमान से बठिंडा में उतरे और इसके बाद भारत और पाकिस्तान की सरहद के पास मैजूद जिले की ओर रवाना हुए. पीएम मोदी दो साल बाद आज पंजाब पहुंचे हैं. अब बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वापस दिल्ली आ रहे हैं.
काबिले ज़िक्र है कि सरकार की तरफ से कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री का राज्य में यह पहला दौरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.