पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. वहीं, पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान भी धुरी सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पंजाब में आप की जीत के साथ ही भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. इसे लेकर भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि बेटे को मुख्यमंत्री बनते देख उनके पिता भी खुश हुए होंगे. बेटे के लिए उन्होंने कहा कि वे पहले भी सही रास्ते पर थे, आज भी सही रास्ते पर हैं.
बता दें कि पंजाब में आप की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान संगरूर में लोगों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी मां को गले लगा लिया. इस पल उनकी मां हरपाल कौर भी भावुक हो गईं. वहीं, संगरूर में अपने घर की छत पर बने मंच से भगवंत मान की बहन और मां ने लोगों का आभार जताया.
धुरी से कांग्रेस प्रत्याशी को 58,206 वोटों से हराया
भगवंत मान ने धुरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के दलवीर सिंह को 58,206 वोटों से हराया है. पंजाब में आप की जीत के बाद भगवंत मान ने कहा कि आप लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, अब मेरी बारी है. उन्होंने कहा, ”हमें मिलकर पंजाब चलाना है, पहले पंजाब बड़े-बड़े दरवाजे वालों घरों से चलता था, लेकिन आज के बाद पंजाब गांवों से चलेगा, वार्डों से चलेगा, शहरों से चलेगा.”
91 सीट पर आप जीती, 1 पर आगे चल रही
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. आप ने यहां प्रचंड बहुमत हासिल करने के साथ अब तक 91 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि एक सीट पर वोटों की गिनती में आगे चल रही है. वहीं, सत्ता में रही कांग्रेस ने 18 सीटें जीती हैं. बीजेपी ने यहां दो सीटों पर जीत दर्ज की है.