रांची: विधायक कैश कांड में कांग्रेस के निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए । नमन विक्सल कोंगाड़ी के वकील चंद्रभानू ने ईडी दफ्तर पहुंच कर ईडी के अधिकारियों से दो सप्ताह की मोहलत मांगी । बाद में उन्होने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि श्री कोंगाड़ी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोबाइल पर नोटिस भेजा था जो पनचाला पुलिस स्टेशन हावड़ा में पुलिस ने ज़ब्त कर रखा है जिसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पायी । बाद में ईडी ने स्पीड पोस्ट पर एक समन भेजा जिसे श्री कोंगाड़ी के परिवार के एक सदस्य को 14 जनवरी को प्राप्त हुआ जबकि 15 जनवरी को रविवार था उस दिन उन्हें इसकी जानकारी मिली । विधायक श्री कोंगाड़ी को सोलह जनवरी को एक कार्यक्रम के सिलसिले में रांची के बाहर निकालना था इसी वजह से वे वहाँ चले गए । साथ ही इतने कम समय में कागजात जमा करना भी मुश्किल था इस वजह से विधायक श्री कोंगाड़ी ने ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा है । वे ईडी को पूरा सहयोग करने को तैयार हैं ।
इससे पहले 13 जनवरी को विधायक इरफान अंसारी ने भी मेडिकल ग्राउंड का हवाला देते हुए दो सप्ताह का समय मांगा था । कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप ने भी 16 जनवरी को रांची से बाहर रहने का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश होने में असमर्थता जताते हुए दो सप्ताह का समय मांग लिया और अब विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने भी विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए समय मांगा है । गौरतलब है कि 30 जुलाई 2022 को कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कोलकाता की हावड़ा ग्रामीण की पुलिस ने 49 लाख से अधिक नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया था । मामले की जांच कोलकाता के सीआइडी की टीम भी कर रही थी, जिसे बाद में ईडी ने अपने हांथ में ले लिया । इस मामले में कांग्रेस पार्टी के विधायक कुमार जयमंगल सिंह ऊर्फ अनूप सिंह से ईडी ने 24 दिसम्बर को पूछताछ की थी ।