भारत निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ उपचुनाव की घोषणा कर दी है । आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार आगामी 27 फरवरी को रामगढ़ उपचुनाव के सिलसिले में वोट डाले जाएंगे जबकि 2 मार्च को नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे । रामगढ़ उपचुनाव की अधिसूचना 31 जनवरी को जारी की जाएगी जिसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । प्रत्याशी आगामी 7 फरवरी तक पर्चे दाखिल कर सकेंगे जबकि उसके अगले दिन 8 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी । आगामी दस फरवरी तक नामजदगी का पर्चा वापस लिया जा सकेगा । वहीं मतदान 27 फरवरी को और मतगणना 2 मार्च को करायी जाएगी । भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कुल 6 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव का ऐलान किया है जिसमें झारखंड रामगढ़ के अलावा पश्चिम बंगाल , तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश की एक एक सीटें शामिल हैं । वहीं इन तारीखों पर महाराष्ट्र की दो विधानसभा सीटों और लक्षद्वीप के एक संसदीय क्षेत्र में चुनाव होगा ।
कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता समाप्त होने के कारण कराया जा रहा उपचुनाव
गोला गोलीकांड मामले में हजारीबाग सिविल कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ममता देवी की विधानसभा सदस्यता पिछले दिनों चली गयी थी जिससे यह सीट खाली हो गयी थी । 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित नई मतदाता सूची के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 34 हजार 167 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 72 हजार 923 पुरुष, 1 लाख 61 हजार 244 महिला मतदाता शामिल हैं। गौरतलब है कि रामगढ़ में 2009 विधानसभा चुनाव में 67.63%, 2014 में 70.72% और 2019 विस चुनाव में 71.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। रामगढ़ उपचुनाव में इस बार 405 मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं , जिसमें शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 343 पोलिंग बूथ हो सकते हैं । रामगढ़ उपचुनाव में 506 ईवीएम और 547 वीवीपैट का इस्तेमाल हो सकता है ।