गोड्डा: जिले के महागामा अनुमंडल अंतर्गत ललमटिया क्षेत्र के तालझारी गांव में गुरुवार को पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया। वहीं भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई।
तालझारी मौजा में कोयला खनन के लिए अधिग्रहित जमीन के सीमांकन का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। जिसपर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। बुधवार को पुलिस प्रशासन ने संयम से काम लिया लेकिन गुरुवार को प्रशासन ने कड़े तेवर दिखाए। डीसी जिशान कमर और एसपी नाथू सिंह मीना भी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से तीर-धनुष से पुलिस टीम पर हमला किया गया है। एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी के घायल होने की सूचना मिली है।
बता दें कि तालझारी गांव में ईसीएल की ओर से करीब 100 एकड़ अधिग्रहित की गई है लेकिन वहां के ग्रामीण ईसीएल को जमीन पर कोयला खनन करने नहीं दे रहे हैं। करीब पांच साल से मान-मनोव्वल का दौर चल रहा था। इस बार प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और ग्रामीणों की हठधर्मिता पर कार्रवाई शुरू की।
वहीं लाठीचार्ज के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। घटनास्थल पर एसडीओ सौरभ कुमार भुवानिया सहित जिले भर के पदाधिकारियों को लगाया गया है। जिसके बाद कोयला खनन का काम शुरू किया गया।