शहर का सजना मुहल्ला अब शहीद जयशंकर नगर के नाम से जाना जाएगा. मुहल्ले का विधिवत नामकरण बीडीओ गणेश रजक और सीओ भागीरथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. दोनों अधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि देश के लिए मर मिटने वालों की यादें हमेशा संजोकर रखना चाहिए. अधिकारियों ने शहीद के नाम पर मोहल्ले के विकास में हर संभव मदद का भरोसा दिया. दोनों अधिकारियों शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर डॉ पंकज कुमार, शाहीद के परिजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बताते चलें कि जयशंकर उपाध्याय जो सीआरपीएफ 12 बटालियन में सहायक कमांडेंट के पद पर उड़ीसा के संबलपुर में पदस्थापित थे. जय शंकर की कार्य कुशलता और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महज चार वर्ष के कार्यकाल में इन्हें राष्टपति के हाथों गलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिनका निधन कर्तव्य निर्वहन के दौरान वर्ष 2014 में (उड़ीसा चुनाव के दौरान) हो गई. ज्ञात हो कि जयशंकर सजना निवासी होमगार्ड के हवलदार नमो नारायण उपाध्याय के पुत्र थे. इनके निधन के बाद जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिमा का अनावरण करने के साथ साथ पार्क निर्माण का आश्वासन भी दिया गया था, परंतु आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं हो सका.