चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस पीएलएफआई के तीन संदिग्ध उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है।
बंदगांव थाना क्षेत्र के कीता गांव के पास संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और 3 लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध उग्रवादियों ने अपनी पहचान लोकी सांडी पूर्ति, बिरसा डहंगा और सुखराम सांडी पुर्ती के रूप में बताई। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर में बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध उग्रवादियों की निशानदेही पर एक एके-47 राइफल, 35 चक्र जिंदा गोलियां और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी श्री शेखर ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव और टेबो समेत खूंटी जिले के मुरहू थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपनी स्वीकारोक्ति में उग्रवादी घटनाओं में शामिल होने की बात कही है।