देवघर । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देवघर जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इफको नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी।
इस दौरान शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि इससे न केवल झारखंड बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी लाभ होगा। किसानों को नैनो तरल यूरिया के फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि यह कई मायनों में रासायनिक खाद से बेहतर है। रासायनिक खाद से जहां जमीन पत्थर की तरह हो जाती है वहीं नैनो तरल यूरिया धरती माता के संरक्षण के लिए भी बेहतर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गर्व और गौरव की बात है कि इफको ने पहली बार तरल यूरिया बनाया है।
इस दौरान सहकारिता क्षेत्र की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि इस क्षेत्र को दमदार बनाने के लिए केंद्र सरकार सतत प्रयत्नशील है। इस बार के बजट में भी सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नई सहकारी समितियों को अब 15 फीसदी कम कारपोरेट कर की दर का लाभ मिलेगा। देशभर में तहसील स्तर पर 2 हजार से 5 हजार क्षमता भंडारण के गोदाम बनाए जाएंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पैक्स को और अधिक जनोपयोगी बनाने पर बल देते हुए कहा कि इन्हें कम्यूनिटी सेंटर के रुप में विकसित किया जा रहा हे जहां पर नागरिकों को कई सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। पांच साल में दो लाख मल्टी डायमेंशन पैक्स का पंजीकरण होगा। श्री शाह ने इससे पहले देवघर बाबाधाम में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा देश और राज्य के विकास की मंगल कामना की ।