लोहरदगा: कुड़ू पुलिस ने हत्या, लूट, लेवी, आगजनी बमबारी में शामिल पीएलएफआइ के दो हार्डकोर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सुरेश महतो, स्व. भुटकु महतो साकिन बलसोकरा महुआटोली थाना- चान्हों जिला, राँची और मुन्ना उराँव, पिता सुखराम उराँव ग्राम मड़मा थाना चन्दवा जिला लातेहार शामिल हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देशी 9एमएम पिस्टल व गोली, एक देशी कट्टा एक, एक ब्लु रंग की मोटरसाईकिल संख्या जेएच0198-5610, लेवी एवं पीएलएफआइ से संबंधित बातें लिखी हुई दो नोट बुक बरामद की है। पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने शुक्रवार को गिरफ्तार उग्रवादियों को प्रेस के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विगत दिनांक 31.01.2023 एवं 02.02.2023 को कुडू थाना अन्तर्गत् ग्राम मकान्दु स्थित क्रेशरों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा लेवी से संबंधित पर्चा साटा गया तथा दहशत फैलाने के लिए देशी बम भी क्रेशर के पास फोड़ा गया। इस संबंध में 01 कुडू थाना कांड संख्या 18/2023 दिनांक- 31.01.2023 धारा 387 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट एवं 02. कुडू थाना कांड संख्या – 17/2023, दिनांक 03.02.2023 धारा- 385, 387, 435 भादवि एवं 17 सीएलए एक्ट दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि दिनांक- 15.11.2022 को कुडू थाना अन्तर्गत कुंडू लक्ष्मीनगर में विकास साहु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एस संबंध में कुडू थाना कांड संख्या 172/2022 दिनांक- 15.11.2022 धारा 324/307/302/1208 भादवि 27 आर्म्स एक्ट एवं 17सीएलए एक्ट दर्ज की गई है। इन तीनों कांडों के उद्भेदन हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, लोहरदगा के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि दिनांक 09.02.2023 को अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय, लोहरदगा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पीएलएफआइ का एरिया कमाण्डर अपने 6-7 दस्ता सदस्यों के साथ कुडू थाना अन्तर्गत हेजला कालिपुर के जंगल में हथियार बंद होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। निर्देशानुसार एसआईटी टीम के द्वारा सशस्त्र बल के साथ उक्त स्थान पर छापामारी किया गया। पुलिस को देखते हुए कुछ लोग भागने लगे, जिनमें से दो लोगों को सशस्त्र बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। इनके पास से अवैध आग्नेयास्त्र गोली एवं पूर्व के घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लेवी से संबंधित नोटबुक बरामद किया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति प्रतिबंधित पीएलएफआइ संगठन के सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान के आधार पर अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी का जा रही है। छापामारी दल में दीपक कुमार पाण्डेय वरीय पुलिस उपाधीक्षक (अभि0), वशिष्ट नारायण सिंह, उपस्थित थे
Add A Comment