Ritlal Yadav Statement: कुछ दिनों पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर विवाद बयान दिया था। तो वहीं, अब आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने रामचरितमानस को लेकर अजब-गजब बयान दे डाला। रीतलाल यादव के बयान के बाद बिहार में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है।
दरअसल, दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दावा करते हुए कहा कि रामचरितमानस को मस्जिद में बैठकर लिखा गया था। इतिहास उठाकर देख लीजिए। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हिन्दू और हिन्दुत्व की बात करते हैं और मुसलमानों से नफरत करते हैं।
अगर वह मुसलमानों से नफरत करते हैं तो उनकी पार्टी में जितने भी मुसलमान हैं उन्हें निकाल देना चाहिए। वहीं, अब आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि अभी लोग राम मंदिर की चर्चा करते हैं।
एक समय था जब रामचरितमानस को मस्जिद लिखा गया था। इतिहास उठाकर देखिए। उस वक्त हमारा हिंदुत्व खतरे में नहीं पड़ा? एक मुस्लिम की लड़की जब भागवत कथा के लिए पुरस्कार जीतती है, तो लोग कुछ नहीं बोलते। जब हमारा देश गुलाम था, उस वक्त मुसलमान को देश से भगा देना चाहिए था।
इस दौरान उन्होंने बोलते हुए कहा कि बीजेपी को अपनी पार्टी से मुस्लिम लोगों को भी निकाल देना चाहिए। रीतलाल यादव के इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारे में घमासान मच गया है। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जो लोग रामचरितमानस पर बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें ज्ञान की आवश्यकता है।
अनर्गल बोलने से पहले वह ज्ञान की प्राप्ति कर लें फिर रामचरितमानस पर बोलें। वहीं, बीजेपी नेता अरविंद सिंह ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मस्जिद में बैठकर लिखा गया है वो लालू यादव के चरवाहा विद्यालय वाले ही मस्जिद में बैठकर लिखने की बात कर सकते हैं।
बता दें कि रीतलाल यादव का नाम बिहार के बाहुबली नेताओं में आता है। उनके खिलाफ हत्या, रंगदारी समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इसे भी पढें: झारखंड के भीषण गर्मी को लेकर दो जिलों में मौसम विभाग ने जारी की RED Warning