Ranchi : नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास बुधवार की रात सीपीआई नेता और जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड के विरोध में ग्रामीण आज सड़क पर उतर आये हैं. बंद समर्थकों ने रिंग रोड स्थित नारो बाजार टांड़ के पास रांची-गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है. कांके चौक में भी लोग सड़क जाम करके आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इधर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने भी रांची बंद का ऐलान किया है. इसको लेकर पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद सुभाष मुंडा के शव को दलादली चौक के पास लाया गया है. भारी संख्या में लोग यहां भी पहुंचे हुए हैं
एसएसपी ने नगड़ी थाना प्रभारी को किया सस्पेंड
सुभाष मुंडा हत्या के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश टोप्पो को सस्पेंड कर दिया है. वहीं रातू थाना में पदस्थापित 2018 बैच के एसआई रोहित कुमार को नगड़ी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. एसएसपी ऑफिस से जारी आदेश में कहा गया है कि बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. थाना प्रभारी ओम प्रकाश से रात के करीब साढ़े आठ बजे इस संबंध में पूछा गया था, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. यह उनकी सूचना तंत्र की पूर्ण विफलता को दर्शाता है. घटना के बाद लोगों में इनके कार्यप्रणाली को लेकर भारी असंतोष देखा गया है. अपराध की रोकथाम न करना, समय पर घटना के संबंध में जानकारी ना होना और ना ही वरीय पदाधिकारियों को सूचना देना, इनकी अक्षमता एवं कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. इनके इस कार्य से रांची पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
घटना के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण
सुभाष मुंडा की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीण बुधवार रात करीब ढाई बजे तक सड़क पर उत्पात मचाते रहे. इसे संभालने के लिए आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, हटिया डीएसपी, मुख्यालय 2, डीएसपी, बेड़ो डीएसपी, कई जगहों के अन्य डीएसपी और कई थाना प्रभारी सहित 100 से ज्यादा जवान मौजूद रहे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. उससे पहले हत्या के विरोध में भीड़ ने जमकर बवाल किया. उग्र भीड़ ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया. वाहनों में भी तोड़फोड़ किया.
हत्या के विरोध में आज रांची बंद बुलाया
हत्या के विरोध में आज गुरुवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने रांची बंद का ऐलान किया है. गुरूवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव दलादली चौक के पास लाया गया है. भारी संख्या में लोग पहुंच गए हैं. आदिवासी संगठनों के रांची बंद को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.