पलामू जिले के तरहसी प्रखंड स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार की सुबह फूड प्वाइजनिंग की बड़ी घटना सामने आई। इस घटना में करीब 40 छात्राएं बीमार हो गईं। इनमें से सात की हालत गंभीर है, जिन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी छात्राओं का इलाज स्थानीय स्तर पर जारी है।
गंभीर रूप से बीमार छात्राओं में चांदनी कुमारी (15), मुन्नी कुमारी (14), आरती कुमारी (8), संजना कुमारी (9), आइसा परवीन (9) और साक्षी कुमारी (7) शामिल हैं। इनमें चांदनी की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात छात्राओं ने पूड़ी-सब्जी खाई थी, जबकि सोमवार की सुबह उन्हें सोयाबीन की सब्जी और रोटी परोसी गई। खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई छात्राओं को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी।
स्थिति बिगड़ने पर शिक्षकों ने तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से गंभीर छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक सौरव प्रकाश ने बताया कि सभी छात्राओं के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे इलाज में सहयोग कर रहे हैं। घटना की जांच के लिए अधिकारियों को भेजा गया है और जिम्मेदार कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।