रांची: झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक (Joint Director) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इसी के साथ असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी इसी पद पर नियुक्ति दी गई है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी अधिसूचना को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी प्रदान कर दी है। आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों का कार्यकाल पांच साल का होगा।
कुलदीप द्विवेदी का नया कार्यकाल
द्विवेदी इससे पहले सीबीआई में डीआईजी (DIG) की भूमिका निभा रहे थे। अब उन्हें संयुक्त निदेशक बनाया गया है और उनका कार्यकाल 17 जनवरी 2029 तक जारी रहेगा। वे झारखंड कैडर के काबिल और ईमानदार अधिकारियों में गिने जाते हैं।
सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी बड़ी भूमिका
असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी भी पहले सीबीआई में डीआईजी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। अब उनकी नियुक्ति 29 अक्टूबर 2029 तक संयुक्त निदेशक के पद पर रहेगी।
क्यों अहम है यह नियुक्ति?
सीबीआई में संयुक्त निदेशक का पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस स्तर पर अधिकारी कई संवेदनशील और राष्ट्रीय महत्व की जांचों की कमान संभालते हैं। दोनों अधिकारियों की नई जिम्मेदारी से एजेंसी के कामकाज को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।