लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को प्रत्यर्पण एक्ट्राडिशन कर अजरबैजान से रांची लाया गया. लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू का करीबी माना जाने वाला मयंक सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिश जारी होने के बाद अजरबैजान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और फिर भारत को सौंप दिया.
ATS SP ऋषभ झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम मयंक सिंह को रांची लेकर पहुंची
शनिवार देर रात ATS SP ऋषभ झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम मयंक सिंह को रांची लेकर पहुंची. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. ATSकी टीम अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ एयरपोर्ट पर पहले से तैनात थी. गैंगस्टर को एंटी-लैंडमाइंस व्हीकल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामगढ़ ले जाया गया, जहां कोर्ट में उसकी पेशी कराई जाएगी.