रांची। झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र अपने दूसरे दिन सोमवार, 25 अगस्त को और ज्यादा गरमाने वाला है। पहले ही दिन से सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और सोमवार को भी इसी के तेज होने के आसार हैं।
22 से 28 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र
सत्र की शुरुआत 22 अगस्त को हुई और यह 28 अगस्त तक चलेगा। इस बार कई अहम मुद्दे चर्चा में रहेंगे, जिनमें विशेष जांच रिपोर्ट (एसआईआर), अतिवृष्टि, सूर्या हांसदा एनकाउंटर और अनुपूरक बजट प्रमुख हैं।
अनुपूरक बजट हुआ पेश
22 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 4296.62 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया। सरकार ने विकास योजनाओं, आपदा राहत और किसानों की सहायता के लिए अतिरिक्त व्यय की मांग रखी है। हालांकि, विपक्ष इस बजट पर सवाल खड़े करने की रणनीति बना रहा है।
सूर्या हांसदा एनकाउंटर बना सियासी मुद्दा
गोड्डा में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। विपक्षी दलों का आरोप है कि यह घटना संथाल परगना में उठ रही आवाजों को दबाने की कोशिश है। वहीं, सत्तारूढ़ झामुमो और गठबंधन सहयोगी दल इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए विपक्ष को करारा जवाब देने की रणनीति बना चुके हैं।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव
सत्र का सबसे अहम पहलू 28 अगस्त को होगा, जब दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव सदन में लाया जाएगा। झामुमो ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है। पार्टी का कहना है कि शिबू सोरेन ने झारखंड आंदोलन को नई दिशा दी और आदिवासी समाज की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक चेतना के लिए आजीवन संघर्ष किया। इस प्रस्ताव को लेकर सदन में सर्वसम्मति की उम्मीद जताई जा रही है।
किसानों और अतिवृष्टि पर होगी विशेष चर्चा
26 अगस्त को सदन में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर विशेष चर्चा होगी। राज्य में भारी बारिश के कारण फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है और संभावना है कि सरकार राहत योजनाओं की घोषणा कर सकती है।
सत्तापक्ष-विपक्ष की रणनीति
सत्तापक्ष ने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने की तैयारी कर ली है। संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विपक्ष को तथ्यात्मक जवाब देगी। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने भरोसा दिलाया कि सत्र सकारात्मक और व्यवस्थित तरीके से चलेगा।