रांची: झारखंड एटीएस (ATS) की टीम कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा से अगले छह दिनों तक पूछताछ करेगी। बुधवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ जेल से रांची स्थित धुर्वा एटीएस मुख्यालय लाया गया।
एटीएस को अदालत से मीणा का छह दिन का रिमांड मिला है। पूछताछ के दौरान उससे गिरोह की आपराधिक गतिविधियों, हथियारों के जखीरे और नेटवर्क से जुड़े राज़ उगलवाने की कोशिश की जाएगी।
अजरबैजान से लाया गया था सुनील मीणा
गौरतलब है कि झारखंड एटीएस की टीम ने 23 अगस्त को एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में अजरबैजान से मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को रांची लाया था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में रामगढ़ जेल भेजा गया था। अब अदालत से रिमांड मिलने के बाद उसे एटीएस मुख्यालय में पूछताछ के लिए लाया गया है।
अमन साहू का सबसे करीबी सहयोगी
सुनील मीणा को मारे गए गैंगस्टर अमन साहू का सबसे भरोसेमंद साथी माना जाता था। वहीं उसका नाम लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जोड़ा जाता है। सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान गिरोह की कई आपराधिक गतिविधियों और छिपे हथियारों के बारे में बड़ी जानकारी मिलेगी।
48 मामले दर्ज, सबसे अधिक हजारीबाग में
एटीएस सूत्रों के अनुसार, सुनील मीणा पर झारखंड के विभिन्न जिलों में कुल 48 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे अधिक मामले हजारीबाग जिले में दर्ज हैं, जहां बड़कागांव, केरेडारी, कोर्रा और हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र शामिल हैं। इन मामलों में हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और गैंगवार से जुड़े गंभीर आरोप शामिल हैं।
पुलिस की बड़ी उपलब्धि
झारखंड पुलिस और एटीएस के लिए सुनील मीणा की गिरफ्तारी और पूछताछ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ से गिरोह के स्लीपर सेल, हथियार सप्लाई चैन और आपराधिक गठजोड़ पर से पर्दा उठ सकता है।