झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JPSTAACCE-2023) का संशोधित परिणाम (Revised Result) जारी कर दिया है. लंबे इंतजार के बाद आए इस रिजल्ट में कुल 4333 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
यह परिणाम इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) के गणित- विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा शिक्षक पदों के लिए जारी किया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
पहले 4817 थे सफल, अब 4333 अभ्यर्थी पास
इस परीक्षा का प्रारंभिक परिणाम पहले जारी हुआ था, जिसमें 4817 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था और लगभग 7151 उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन भी हो चुका था. लेकिन शिक्षा विभाग के निर्देशों के आधार पर संशोधित रिजल्ट निकाला गया है. नए परिणाम में 4333 उम्मीदवार पास हुए हैं.
अभी बाकी है स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का संशोधित परिणाम
रिजल्ट के अनुसार, इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम घोषित कर दिया गया है, लेकिन स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (भाषा और सामाजिक विज्ञान विषय) का संशोधित रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है. आयोग के मुताबिक, यह भी जल्द घोषित किया जाएगा.