रांची: राजधानी रांची में आज शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। खेलगांव चौक के पास एक तेज़ रफ्तार स्कूल बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवती बस के नीचे आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, स्कूटी पर साथ बैठे उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया और उसे हल्की चोटें आईं।
हादसा कैसे हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे यह घटना घटी। स्कूटी से घर से निकल रही युवती को पीछे से आ रही स्कूल बस ने टक्कर मारी। टक्कर लगते ही युवती सड़क पर गिर गई और बस ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। अपनी बेटी का शव सड़क पर पड़ा देख परिजन बेसुध होकर रोने लगे। परिवार और स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही ने यह जान ले ली है।
लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। ग्रामीणों और राहगीरों ने बस चालक की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार बस और उसके चालक की तलाश में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।