प्रदेश में नई शराब नीति के तहत शराब दुकानें पिछले दो सप्ताह से संचालित हो रही हैं। इस बार दुकानों को निजी हाथों में सौंपा गया है। लेकिन आबकारी की नई नीति-निर्देशों के दुकानों तक अब तक नहीं पहुंचने से आए दिन शराब दुकानों में ग्राहकों और दुकानदारों के बीच विवाद के साथ हाथापाई की खबरें आ रही हैं।
पिछले दो सप्ताह में ही एक दर्जन के करीब ऐसे मामले सिर्फ बेरमो कोयलांचल की आस पास की शराब दुकानों से आ चुके हैं। बात सिर्फ विवाद तक ही नहीं रह रही है, खून खराबे तक भी पहुंच जा रही है।
शराब दुकानों के खुलने के साथ ही फुसरो स्थित एक दुकान में प्रिंट रेट से काफी ज्यादा पैसे लेने पर पहले तो ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हुआ। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अब तक वह अस्पताल में भर्ती है।
घटना को लेकर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है। दो दिन पहले ही तेलो स्थित दुकान में भी ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग घायल हुए। चंद्रपुरा थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।