कांके विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश बैठा ने झारखंड में अनुसूचित जाति आयोग के गठन और उससे जुड़े लंबित मुद्दों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इसी क्रम में वे 21 सितंबर (रविवार) को पुराने विधानसभा सभागार में अनुसूचित जाति की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विधायक बैठा ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग, परामर्शदात्री काउंसिल और वित्त निगम का गठन शीघ्र किया जाए। आरक्षण अनुपात को आबादी के हिसाब से बढ़ाया जाए। सभी जिलों में अनुसूचित जाति छात्रावासों की संख्या बढ़ाई जाए। अनुसूचित जाति समाज की सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। विगत 5-10 वर्षों के बजट आवंटन और खर्च का ऑडिट सामाजिक/महालेखाकार से कराया जाए। जिन लोगों के पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है, उनका डेटा “सामान्य वर्ग” में दर्ज हो रहा है, जिसे तत्काल सुधारा जाए।
सुरेश बैठा ने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दो सीटों पर चुनाव लड़ा और दोनों जीते। जबकि कुल आरक्षित सीटें 9 प्रतिशत हैं, ऐसे में इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही, कांग्रेस को पिछले 35 वर्षों से उपेक्षित पलामू संसदीय क्षेत्र में भी चुनावी तैयारी करनी चाहिए।
विधायक ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और संगठन ने इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया, तो अनुसूचित जाति वर्ग की एक पूरी पीढ़ी सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षिक अवसरों से वंचित रह जाएगी।