Tiger in Ranchi Video: रांची के कटहल मोड़ के चाला टोली रोड नंबर-2 में रहनेवाले विरसु मुंडा के किरायेदार पलंबर गुड्डू अंसारी ने अपने आंगन में मंगलवार रात बाघ जैसा एक जावनर देखा. घर में लगे सीसीटीवी में इसका वीडियो भी कैद हुआ. जानवर घर की चहारदीवारी के भीतर घूमता हुआ नजर आया. गुड्डू ने अपने पड़ोसी रमेश कच्छप को जानकारी दी. रमेश ने मुहल्ले के अन्य लोगों को तथा नगड़ी पुलिस को सूचना दी. इधर, सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही लोगों ने उस जानवर को बाघ समझ लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
बाघ के होने के सबूत नहीं मिले
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और वन विभाग की टीम को भी अलर्ट कर दिया गया. पुलिस और सादे लिबास में कई अधिकारी टार्च लेकर जानवर को ढूंढ़ने पहुंचे. सर्च अभियान शुरू किया. पुलिस और वनकर्मियों ने देर शाम तक खोजबीन की, लेकिन कहीं भी बाघ के होने के सबूत नहीं मिले.
वन विभाग के अधिकारी ने बताया, वीडियो में दिख रहा जानवर बाघ नहीं, बल्कि जंगली बिल्ली है
जांच के बाद रांची वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में दिख रहा जानवर बाघ नहीं, बल्कि एक जंगली बिल्ली है. लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराने की जरूरत नहीं है. वन विभाग ने कहा कि जंगल की सीमा से सटे इलाको में अक्सर जंगली बिल्लियां दिखती है.