रांची: राजधानी रांची के कार्तिक उरांव चौक के पास क्वार्टर नंबर एलएस 44 में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोग जुटे आग बुझाने में
घटना के तुरंत बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। हालांकि आग इतनी तेज थी कि घर का कई सामान जलकर राख हो गया। मौके पर लोग पानी डालकर और बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आए।
दमकल विभाग को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी थीं। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।