रांची : रांची के रातू सिमलिया में तेंदुआ देखे जाने के बाद से लोगों में भय का माहौल है. घटना की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है. बावजूद तेंदुआ को खोज पाने में वन विभाग का अमला समाचार लिखे जाने तक सफल नहीं हो सका है.
गांवों में भयभीत हैं लोग
तेंदुआ देखे जाने के बाद से गांव के लोग भयभीत हैं. वे अपने घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझ रहे हैं. गुरुवार की बात करें तो सुबह-सुबह तेंदुआ के पंजे का निशान भी देखा गया है. लोगों ने दावा किया है कि तेंदुआ ही है, लेकिन वन विभाग उसे जंगली बिल्ली बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है.
पूर्व में वीडियो भी हो चुका है वायरल
तेंदुआ का वीडियो तीन दिनों पूर्व ही वायरल हुआ था. इसके बाद से ही लोगों में भय का माहौल है. वीडियो चाला टोली के साकेत नगर से सामने आया था. लोगों का कहना है कि वन विभाग का अमला इस दिशा में ठीक से पहल नहीं कर रही है.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रांची में तेंदुआ देखे जाने से दहशत, रातू सिमलिया के लोग घरों में दुबके
Related Posts
Add A Comment