दुर्गा पूजा पर बैंगलोर से अपने घर चतरा लौट रही एक महिला की ट्रेन में मौत हो गई.महिला गर्भवती है. अपने पति के साथ हटिया बैंगलोर साप्ताहिक ट्रेन से हटिया स्टेशन तक आ रही थी. इसी बीच सुबह 6 बजे राऊरकेला स्टेशन के पास उसे पेट में दर्द हुआ. जिसके बाद वह सो गई. लेकिन जब हटिया पहुंची और उसके पति ने उसे उठाना चाहा तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी. तुरंत डॉक्टरों को सूचना दी गई. जब रेलवे के डॉक्टरों पहुंचे तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया.
मृतक महिला का नाम सोना देवी है. वह चतरा के सतगांव की रहने वाली है. अपने पति धनेश्वर कुमार भुईयां के साथ घर लौट रही थी. महिले के पति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम बैंगलोर में करते है. इसी बीच अपनी पत्नि के साथ हटिया स्टेशन लौट रहे थे. इसी बीच उनकी पत्नि को सुबह 6 बजे पेट दर्द हुआ. जिसके बाद उन्होंने उसे राऊरकेला में डॉक्टरों को दिखाना चाहा. लेकिन महिला ने उन्हे कहा कि अब हटिया पहुँच कर ही डॉक्टर को दिखा लेंगे. लेकिन जब हटिया पहुंची तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी.
उन्होंने बताया कि महिला गर्भवती थी. फिलहाल रेलवे पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है. साथ ही रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजन को सौप दिया जाएगा.