रांची: राजधानी रांची के कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी और मालिक विजय नाग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रांची पुलिस ने हरेंद्र, अभिषेक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में इन युवकों के नाम सामने आए हैं। यह वही लोग हैं जो शनिवार रात रेस्टोरेंट में खाने को लेकर हुए विवाद के दौरान मौजूद थे। पुलिस को शक है कि इन्हीं में से किसी ने रेस्टोरेंट मालिक विजय नाग पर गोली चलाई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।