रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 12 नवंबर को दोपहर 3 बजे कैबिनेट की बैठक प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी मिलने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विकास योजनाओं, प्रशासनिक सुधारों, रोजगार सृजन से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के लंबित प्रस्तावों पर भी विचार किया जा सकता है। साथ ही कुछ नई योजनाओं को स्वीकृति देने और वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, कुछ विभागों द्वारा हाल ही में तैयार की गई नीतियों को भी कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस बैठक में लिए गए फैसलों का असर सीधे तौर पर आम जनता और राज्य के विकास कार्यों पर दिखाई देगा।

