रांची के कांके रोड स्थित कृषि भवन में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें देखते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग से भवन का हिस्सा और कुछ कृषि उपकरण जल गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारी जांच शुरू कर चुके हैं।

