Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा स्थित धुर्वा डैम में शुक्रवार देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जब डैम में गाड़ी सहित दो पुलिसकर्मी और चालक गिर गए. जिसमें तीनों की मौत हो गई.घटना कैसे हुई, यह जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. इस बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गाड़ी सहित तीनों का शव देर रात निकाला. तीनों मृतकों की पहचान नहीं हुई है, इस बीच पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.

