राँची। मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में 28 नवंबर की सुबह 6 से रात के 10 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक परिचालन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त नो-इंट्री का समय पूर्ववत रहेगा। इस दौरान एसएसपी आवास, दिवंगत दिशोम गुरु आवास, अतिथि शाला, मोरहाबादी टीओपी, रेडक्रास वाले रोड में सामान्य वाहन का परिचालन भी वर्जित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने रांची शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम के रूट मार्ग में चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें।

