Ranchi: धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर तालाब में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तालाब के किनारे शव को तैरते देखा और तुरंत इसकी जानकारी धुर्वा थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर भारी संख्या में आसपास के लोग भी जुट गए।
मौत कैसे हुई, पुलिस कर रही जांच
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही यह पता लगाने पर जोर है कि व्यक्ति तालाब तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।
पुलिस फिलहाल घटना स्थल और आसपास के इलाकों की जांच कर रही है, ताकि किसी तरह के साक्ष्य जुटाए जा सकें।
हत्या या हादसा? पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नजर
प्रारंभिक जांच में अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मामला हत्या का है या दुर्घटना का। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है।

