झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वंदना दादेल और पेयजल सचिव मस्त राम मीणा को जल्द ही अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी. राज्य सरकार ने डीपीसी की बैठक में दोनों अधिकारियों के प्रमोशन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे संबंधित औपचारिक अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना है. दोनों अधिकारी वर्ष 1996 बैच के आईएएस हैं.
सरकारी फैसले के अनुसार, 1 जनवरी 2026 से दोनों अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव रैंक का लाभ मिलेगा. वर्तमान में वंदना दादेल गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वहीं मस्त राम मीणा राज्य में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर अन्य महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं. अमिताभ कौशल को प्रधान सचिव रैंक में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वहीं अमित कुमार और वाणिज्यकर आयुक्त अमित कुमार को सचिव स्तर पर प्रोन्नति देने का निर्णय लिया गया है.
राज्य सरकार का मानना है कि प्रशासनिक अनुभव, वरिष्ठता और कार्यकुशलता के आधार पर की गई ये पदोन्नतियां राज्य प्रशासन को और मजबूत करेंगी. वरिष्ठ अधिकारियों को उच्च जिम्मेदारी मिलने से शासन व्यवस्था में बेहतर समन्वय और निर्णय क्षमता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

