पाकुड़: झामुमो के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री सह पार्टी के केन्दीय उपाध्यक्ष साइमन मरांडी का निधन हो गया है.वो बीते एक महीने से कोलकाता में इलाज करा रहे थे. ह्रदय रोग के अलावा कई गंभीर रोग से ग्रसित साइमन मरांडी के साथ इलाज के दौरान उनके विधायक बेटे दिनेश विलियम मरांडी सहित उनका परिवार कोलकाता में ही उनकी देखभाल कर रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. सोमवार रात कोलकाता के आर एन टैगोर अस्पताल में उन्होंने अन्तिम सांस ली.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि झारखंड के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के निधन से मन विचलित है. झारखंड ने आज अपना लाल खो दिया है. उनसे आत्मीय संबंध था. ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. शुभचिंतकों को दुख सहने का साहस दे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साइमन मरांडी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. झारखंड के संघर्ष में उनका विशेष योगदान रहा है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे साथ ही परिवार और कार्यकर्ताओं को दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.
1977 ई. में पहला चुनाव उन्होंने निर्दलीय लड़ा था. साइमन मरांडी पांच बार 1977, 1980, 1985, 2009, में 2017 विधायक रहे हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ हारे थे. साइमन मरांडी JMM के टिकट पर राजमहल सीट से 1989 और 1991 में सांसद रह चुके हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में साल 2013 में मंत्री भी बनाए गए थे. साइमन मरांडी की मौत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.