पटना: दानापुर में पीपापुल से गंगा नदी में एक सवारी गाड़ी के गंगा नदी में गिर जाने से कई लोग लापता हो गए हैं. हादसे के बाद अब तक 9 लोगों का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि पिकप वैन में 25 लोग सवार थे. वहीं 2 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई.
सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. तलाशी अभियान में गोताखोरों को भी लगाया गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है. हादसे में लापता बाकी लोगों की तलाश जारी है. मृतकों में 75 वर्षीय रमाकांत सिंह, 60 वर्षीय गीता देवी, 50 वर्षीय अरविंद सिंह, 65 वर्षीय सरोजा देवी, 8 वर्षीय आशीष, 75 वर्षीय अनुराधा देवी, 12 वर्षीय एक बच्चा और 14 वर्षीय एक बच्ची शामिल है. बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही पिकअप को बाहर निकालने की कोशिश भी की जा रही है.
बता दें कि पिकअप वैन में सवार लोग एक तिलक समारोह से लौट रहे थे. पीपा पुल पर पिकअप वैन के संतुलन बिगड़ने से पिकअप वैन रेलिंग तोड़ती हुआ गंगा नदी में समा गयी और हादसे का शिकार हो गए. वाहन की छत पर बैठे दो लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई फिलहाल 9 शवों को बरामद किया गया है. वहीं बाकी की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक लोग अकिलपुर गांव के रहने वाले हैं.
दानापुर हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताते हुए मृतक 9 लोगों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया. इसी के साथ पटना के जिलाधिकारी ने दानापुर में हुए हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.