रांची: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है.कोरोना की महामारी को देखते हुए लॉकडाउन को 6 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है.
दुकानें अब 2 बजे तक ही खुली रहेंगी
अब बाजार की दुकानें सिर्फ 2 बजे तक ही खुली रहेंगी. पहले यह छूट रात 8 बजे तक थी. हालांकि दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ हुई बैठक में लिया गया है.इससे पहले झारखंड में 22 अप्रैल के सुबह 6 बजे से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था. जिसे सीएम हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया गया था.