रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से आज सुबह एक 11 वर्षीय बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। बच्ची जब ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी, उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने अपहरण के दौरान तीन से चार राउंड फायरिंग भी की थी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया था। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन की सक्रियता और दबिश से मात्र 2 घंटे में बच्ची मिल गयी है बता दें कि रामगढ़ के कुज्जू के पास बच्ची को रोड पर छोड़ कर फरार अपराधी फरार हो गये थे.