रांची: रिम्स (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) की गवर्निंग बॉडी (GB) की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने, सुविधाओं के विस्तार और कर्मचारियों के हित में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
मरीजों के परिजनों को तत्काल राहत
बैठक में तय किया गया कि रिम्स में इलाज के दौरान किसी मरीज की मौत होने पर परिजनों को तत्काल ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस राशि का भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता और त्वरित सहायता सुनिश्चित की जा सके।
चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार
-
जल्द ही तीन नए हाईटेक टेस्टिंग लैब रिम्स में खोले जाएंगे, जिससे जांच सेवाओं में तेजी आएगी।
-
MRI सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी, जिससे मरीजों को बेहतर डायग्नोस्टिक सेवा मिलेगी।
-
PG सीटों की संख्या 176 से बढ़ाकर 250 करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं MBBS सीटें 180 से 250 करने के लिए की गई अपील पर भी विचार चल रहा है।
परिवहन और एंबुलेंस सेवा को मजबूती
-
रिम्स प्रशासन ने 5 नए शव वाहन (मोक्ष वाहिनी) खरीदने का फैसला किया है।
-
इसके अलावा 207 नई एंबुलेंस खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए 30 टेंडर हो चुके हैं।
-
मरीजों की आपात स्थिति में राहत देने के लिए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कर्मचारियों के हित में बड़े निर्णय
त्योहारों को देखते हुए ANM और GNM कर्मियों की सैलरी बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही आउटसोर्स कर्मचारियों को भी मानदेय में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा।
रिम्स में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों को अब AIIMS के तर्ज पर ₹30,000 का स्टाइपेंड मिलेगा।
शिक्षा और प्रशिक्षण पर फोकस
बैठक में निर्णय लिया गया कि रिम्स में जल्द ही NEET की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग सुविधा शुरू की जाएगी।
साथ ही शिक्षण कार्य में लगे शिक्षकों को मानदेय देने का भी निर्णय हुआ।
अगली बैठक की तिथि तय
बैठक में यह भी तय किया गया कि अगली जीबी बैठक 12 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
रिम्स प्रशासन ने यह भी कहा कि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या गलत भुगतान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।