पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अरगोड़ा थाना प्रभारी को जोनल आईजी मनोज कौशिक ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही एक युवक के साथ मारपीट और थाने में बंधक बनाने का मामला सामने आया था. इसी को लेकर जोनल आईजी ने यह कार्रवाई की है. बताते चलें कि इससे पहले एसएसपी ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था. जबकि इंस्पेक्टर को लेकर एक रिपोर्ट जोनल आईजी के पास भेजी गई थी. जिस पर जोनल आईजी ने यह कार्रवाई की है.