कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी संजय डोम (45) पिता स्व. बाबूलाल डोम की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके पश्चात परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की और घंटों सड़क जाम रखा। मृतक के परिजनों के मुताबिक संजय डोम सर्दी-खांसी के उपचार के लिए बजरंग नगर स्थित द्विवेदी मेडिकल में डा. एसपी द्विवेदी के पास गए। इस दौरान चिकित्सक द्वारा उपचार के क्रम में उन्हें एक एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिया जाने लगा। इस दौरान परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन चिकित्सक द्वारा यह कर लोगों को शांत कर दिया गया। इसके पश्चात इंजेक्शन…
Author: Koylanchal Samvad
कोडरमा की डोमचांच थाना क्षेत्र में श्मशान घाट के पीछे बंद पड़े खदान में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक डोमचांच के काली मंडा का रहने वाला रविंद्र कुमार उर्फ कारु अपने कुछ दोस्तों के साथ खदान के पास गया था, इस क्रम में वह बंद पड़े खदान में जमा पानी में नहाने लगा और इसी क्रम में वह पानी में डूब गया। मृतक के भाई ने बताया कि रविंद्र अपने तीन दोस्तों के साथ आया था, जिसके बाद अचानक उसके पानी में डूबने की सूचना मिली। खदान में रविंद्र के डूबने की सूचना…
रांची: लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ प्रेस / मीडिया को सुदृढ़ बनाने हेतु राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। इस प्रतिबद्धता के तहत झारखण्ड राज्य में अपनी सेवा देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों / पत्रकारों को ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु झारखण्ड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। बीमा योजना में व्यक्तिगत दुर्घटना एवं ग्रुप मेडिक्लेम का भी है प्रावधान इस योजना के अंतर्गत बीमा की राशि बीमाधारक मीडिया प्रतिनिधि का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख रुपए की होगी। इसके अतिरिक्त उनके आश्रितों तथा सभी बीमितों को…
रांची: जामताड़ा साइबर पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से साइबर अपराध में लिप्त 7 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल रही है, जबकि 01अपराधी भागने में सफल रहा । मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार साइबर अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने बताया कि टीम का गठन कर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।…
देवघर के नगर थाना क्षेत्र के कोरियासा राजकृत मध्य विद्यालय के सामने बम से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बुधवार की अहले सुबह 6:00 बजे के करीब चार से छ की संख्या में अपराधी आए और लक्ष्मी यादव नाम के शख्स पर बम से हमला कर दिया जिससे इसका सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया । घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसडीपीओ पवन कुमार पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी । परिजन बताते हैं कि जमीन को लेकर यह विवाद था…
चाईबासा के टोटों स्थित रेंगड़ा गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कोबरा के 5 जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. बताया गया कि रेंगड़ा गांव के तुंबाहाता के पास के जंगल में यह हादसा हुआ है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को टारगेट कर क्षेत्र में लैंड माइंस बिछाया था. डीआईजी अजय लिंडा ने इस हादसे की पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों मुताबिक, झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ 209 बटालियन को जानकारी मिली कि टोंटो के रेंगड़ा गांव के तुंबाहाता के पास के जंगल…
रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के श्रेया गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है कि वह यहां रहकर पढ़ाई करती थी। उसका नाम शगुफ्ता परवीन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसने आज सुबह हॉस्टल के अपने रूम में आत्महत्या कर ली। बोकारो की रहने वाली थी छात्रा मृतक छात्रा शगुफ्ता परवीन बोकारो जिले के ललपनिया की रहने वाली है। हॉस्टल संचालक की ओर से पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद लालपुर थाना हॉस्टल पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस ने मृतिका शगुफ्ता परवीन के घर वालों को इसकी…
रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज 79 साल के हो गये हैं, इस अवसर पर कई बड़े नेता और झामुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की. सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके रांची स्थित अवास पर लगनी शुरू हो गयी थी. जैसे ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपने बेटे हेमंत सोरेन और बहू कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिये. बहू कल्पना सोरेन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. तो वहीं सीएम हेमंत सोरेने…
रांची: आज झारखण्ड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जो की इस प्रकार है. प्राकृतिक आपदा/दुर्घटना की स्थिति में मृत प्रवासी श्रमिक के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान लाने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित अंतरराज्यीय प्रवासी मजदूरों के सर्वेक्षण एवं पुनर्वास की योजना को झारखण्ड के प्रवासी श्रमिकों के सामान्य मृत्यु की स्थिति में इस योजना का लाभ प्रदान करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई। विभागीय संकल्प संख्या 9950 दिनांक 20.11.2015 की कडिका-2(ii) जिसके तहत झारखण्ड उच्च न्यायालय के सेवा निवृत्त मुख्य न्यायाधीशों एवं सेवा…
रामगढ़: रामगढ़ शहर के जारा टोला स्थित रैक लोडिंग-अनलोडिंग ठेकेदार नेपाल यादव पर मंगलवार की दोपहर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमला उस समय हुआ जब नेपाल यादव अपने निजी वाहन से उतरकर कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे. उसी दौरान दो बाइक पर चार की संख्या में आये अपराधियों द्वारा ठेकेदार पर गोली चलायी गयी. इस हादसे में बाल-बाल बच गए.