वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2022-23 पेश किया। इस बार बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। टैक्स स्लैब पहले की ही तरह चलता रहेगा। जबकि केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेटिव टैक्स को हटाने के साथ-साथ उसपर लगने वाले सरचार्ज को भी कम कर दिया है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट दी जाएगी। लेकिन क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर सरकार ने 30 फीसदी टैक्स लगा दिया है। वहीं आरबीआई नई डिजिटल करेंसी लेकर आने वाला है।
क्या-क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा और क्या हुआ बदलाव
- क्रिप्टो करेंसी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा
- एनपीएस टैक्स में छूट-राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों को बराबर लाने के लिए राज्य के कर्मियों के कर में कटौती की सीमा को 10 फीसदी बढ़ाकर 14 फीसदी किया जाएगा।
- बायो फ्यूल के लिए नया टैक्स-बिना मिलावट वाले ईंधन पर अक्टूबर से दो रुपये प्रतिलीटर ज्यादा उत्पादन शुल्क लगेगा, ताकि पेट्रोल-डीजल पर जैव ईंधन के मिलावट को बढ़ावा मिल सके।
- कॉर्पोरेट्स को बड़ी राहत-नई निर्माण करने वाली कंपनियों के लिए 15 फीसदी कॉर्पोरेट टैक्स अगले साल तक जारी रहेगी। सहकारी समितियों के लिए न्यूनतम वैक्लपिक टैक्स घटाकर 15 प्रतिशत करने का प्रस्ताव। कॉर्पोरेट सरचार्ज 12 से घटाकर 7 फीसदी किया जाएगा।
- इनकम टैक्स की दर और स्लैब में इस साल कोई बदलान नहीं होगा।
- हीरे पर कस्टम ड्यूटी कम हुई, सीमा पर लगने वाला शुल्क घटाकर 5 फीसदी किया जाएगा।
- स्टार्टअप के लिए टैक्स का टाइम बढ़ा-स्टार्टअप के लिए टैक्स लाभ के समय के बढ़ा 31 मार्च 2023 कर दिया गया है।
- टैक्स रिफॉर्म-केंद्र सरकार नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना में है, अगले दा सालों तक अपडेटेड आईटीआर होगा। यानि एसेसमेंट साल के अंत से 2 साल के अंदर अपडेटेड रिटर्न दाखिल करना होगा।